logo

देशणा करनी माता मंदिर में निकला भव्य जुलूस, आसमान में दिखी ‘माता की सवारी’

रिपोर्टर: कमलेश कुमार
स्थान: देशणा (डेश्नोक), राजस्थान
देशणा स्थित विश्वप्रसिद्ध करनी माता मंदिर में आज भव्य जुलूस का आयोजन हुआ। इस धार्मिक अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो उठा।
जुलूस के दौरान श्रद्धालुओं ने करनी माता के जयकारे लगाए और भक्ति में डूबे रहे। इसी बीच आसमान में उड़ती चील नजर आई, जिसे श्रद्धालुओं ने करनी माता की सवारी मानकर नमन किया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह दिव्य चील केवल उसी दिन दिखाई देती है जिस दिन माता की सवारी निकलती है। श्रद्धालुओं ने इस अद्भुत दृश्य को माता का आशीर्वाद मानकर खुशी और उल्लास व्यक्त किया।
भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए थे। पूरे आयोजन में अनुशासन और शांति बनी रही।
यह जुलूस आस्था और विश्वास का अद्भुत संगम रहा, जिसने श्रद्धालुओं को भक्ति और एकता के सूत्र में बाँध दिया।

12
6 views