logo

जंगली हाथी के हमले में ग्रामीण की मौत विजय कुमार प्रजापति पलामू छिपादोहर पूर्वी वन क्षेत्र अंतर्गत मतनाग गांव में सोमवार को शाम एक जंगली हाथी के हमले मे

जंगली हाथी के हमले में ग्रामीण की मौत विजय कुमार प्रजापती पलामू।
छिपादोहर पूर्वी वन क्षेत्र अंतर्गत मतनाग गांव में सोमवार को शाम एक जंगली हाथी के हमले में वासुदेव सिंह (60) की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

घटना के समय वासुदेव सिंह जंगल के किनारे बकरी चरा रहे थे, तभी अचानक एक जंगली हाथी वहां आ धमका और उस पर हमला कर दिया। हाथी ने वासुदेव को पटक-पटक कर मार डाला।

घटना के वक्त पास में ही गाय चरा रहे अन्य ग्रामीणों ने किसी तरह जान बचाई और गांव पहुंचकर लोगों को सूचना दी। ग्रामीणों की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस तथा वन विभाग को घटना की सूचना दी।

इधर,थाना प्रभारी यकीन अंसारी,रेंजर अजय टोप्पो की अगुवाई में पुलिस और वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

ग्रामीणों का कहना है कि हाल के दिनों में क्षेत्र में हाथियों की आवाजाही लगातार बढ़ रही है, जिससे जान-माल का खतरा बना हुआ है। उन्होंने वन विभाग से सुरक्षा उपाय और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।

4
637 views