नगर पंचायत पनियर बाजार मेन मार्केट महाराजगंजज
नगर पंचायत पनियरा के प्रथम नगर अध्यक्ष मा० उमेश चंद जायसवाल जी के द्वारा श्री श्री दुर्गा पूजा युवा छात्र समिति नगर पंचायत पनियरा में लगातार 50 वर्षों से स्थापित होते आए विशाल पांडाल में स्थापित भव्य मां दुर्गा के प्रतिमा के पट का पूजन अर्चन और जयघोष के बीच अनावरण किया।