logo

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ श्री बंशीधर नगर द्वारा निकला भव्य पथ संचलन और विजयदशमी उत्सव मनाया गया।

श्री बंशीधर नगर, दिनांक 28.09.2025 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य पर श्री बंशीधर नगर खंड द्वारा पथ संचलन लाला बागी हनुमान मंदिर रक्षा से मुख्य पथ होते हुए बस स्टैंड भवनाथपुर मोड से वापस प्लस टू उच्च विद्यालय तक स्वयंसेवकों द्वारा पूर्ण गणवेश में किया गया। रास्ते में स्थानीय नागरिक मातृशक्ति, प्रजापिता ब्रह्मकुमारी, अनुकूल चंद्र, गायत्री परिवार ने स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया।
प्लस टू उच्च विद्यालय में विजयादशमी व शस्त्र पूजन का कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर गढ़वा जिला सह कार्यवाह लव जी नें अपने बौद्धिक में कहा की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) अपने शताब्दी वर्ष के दौरान पंच परिवर्तन के तहत 5 प्रमुख मुद्दों पर जनजागरण अभियान चलाएगा. इनमें पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक समरसता, स्व-निर्भर व्यवस्था, कुटुंब प्रबोधन, और नागरिक कर्तव्य शामिल हैं. इस दौरान संघ देशभर में गृह संपर्क अभियान, हिंदू सम्मेलन, प्रबुद्ध नागरिक गोष्ठी और सामाजिक सद्भाव बैठकों का आयोजन करेगा।हिंदू समाज के लिए विजयादशमी पौरुष और शक्ति जागरण का पर्व है। उन्होंने कहा कि संघ का कार्य इसी दिन से शुरू होकर 100 वर्षों तक विस्तारित हुआ है। इस अवसर पर गढ़वा जिला संचालक काशी महतो जी पूर्व संचालक विद्यासागर जी अनुकुलचंद्र के विजय डा खंड कार्यवाह राम बच्चन मेहता, सह खंड कार्यवाह सुजीत लाल अग्रवाल, अविनाश कुमार, सुधीर प्रजापति, अमित्युश, संजीत, अश्विनी, राजकुमार, ललित प्रसाद आदि बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित थे।

21
3008 views