logo

सीतापुर। इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित सेवा पखवाड़ा 17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 के अन्तर्गत

सीतापुर। इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित सेवा पखवाड़ा 17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 के अन्तर्गत गोद लिये गये क्षय रोग से ग्रसित मरीज़ों को पोषण पोटली वितरण कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार, सीतापुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री नीतीश कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी सीतापुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी सीतापुर द्वारा गोद लिये गये 30 मरीज़ों को पोषण पोटली (चना, मूंगफली, गुड़, दाल, प्रोटीन पाउडर आदि) का वितरण किया गया एवं हाजी फिरदौस सोसाइटी सीतापुर द्वारा 10 पोटली का वितरण किया गया। अपर जिलाधिकारी जी ने रेडक्रास की सराहना करते हुए कहा कि यह एक पुनीत कार्य है और अन्य संस्थाओं से भी अपील की कि वे भी इस पुनीत कार्य में हिस्सा लें। डा. सुरेश कुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीतापुर ने टी.बी. रोग के बारे में जानकारी दी। सीतापुर रेडक्रास सीतापुर के सभापति श्री संजीव मेहरोत्रा ने कहा कि भारत को टी0बी0 मुक्त करने के सपने को साकार करने के लिए उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक जी के निर्देषानुसार रेडक्रास सीतापुर द्वारा सीतापुर क्षय रोगियों को गोद लिया गया है। रेडक्रास उपसभापति श्री फरहत बेग सनी ने ने टी0 बी0 मरीजों को जागरूक करते हुए कहा कि नियमित रूप से आप लोग दवाइयों का सेवन करें व दी गयी प्रोटीन युक्त सामग्री का प्रयोग करें जिससे की आप लोग षीघ्र स्वस्थ हो जाए। रेडक्रास सोसाटी सीतापुर के सचिव श्री ललित श्रीवास्ताव जी ने इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी सीतापुर द्वारा गोद लिये गये मरीज़ों को पोषण पोटली में दी जाने वाली सामग्री के बारे में बताया। ़इस अवसर जिला क्षय रोग अधिकारी सीतापुर, जिला कोआर्डिनेटर, रेडक्रास रियाज अहमद, रेडक्रास सदस्य राजीव आनन्द, पूनम मिश्रा, डा. इमरान अंसारी, हसनैन साजिद, शादाब अहमद खाँ आदि लोग उपस्थित रहे।

25
1670 views