बड़ौदा क्षेत्र में बारिश के कारण, खेतों में खड़ी फसल धान आड़ी पड़ी, किसानों को काफी नुकसान।
✍️श्योपुर जिले की तहसील बड़ौदा ग्रामीण क्षेत्र में किसानों के चेहरे खुशी से खिले कहीं के मुरझाये जाए। सोमवार रात को हुई बारिश से किसानों के खेतों में खड़ी फसल धान जो पानी पडने के कारण आडी पड़
गई है जिससे धान की फसल में किसानों को काफी नुकसान होने की संभावना बता रहे हैं।