logo

पति ने पत्नी की गला रेतकर की हत्या, SP ने मौके पर पहुंचकर किया निरीक्षण


प्रतापगढ़। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ग्राम पूरेभग्गू, पीपरताली गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब पति ने अवैध संबंधों के विवाद के चलते पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति को हिरासत में ले लिया।

हत्या की खबर फैलते ही गांव में तनाव का माहौल बन गया। स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मृतका के परिजनों ने पति पर अवैध संबंधों के चलते हत्या करने का आरोप लगाया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ दीपक भूकर स्वयं मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया और मृतका के परिजनों से बातचीत कर त्वरित एवं निष्पक्ष न्याय का भरोसा दिलाया। साथ ही आरोपित के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु पुलिस टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

0
0 views