logo

डीबीएस एकेडमी स्कूल पुरैनिहा में मिशन शक्ति अभियान में छात्राओं को सिखाये आत्म रक्षा के गुण, दी गयी साइबर सुरक्षा की सीख



आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार के 'मिशन शक्ति 5.0' अभियान के अंतर्गत थाना नौतनवा तहसील के पुरैनिया स्थित डीबीएस एकेडमी स्कूल में एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान नौतनवा सीओ अंकुर गौतम के नेतृत्व में मिशन शक्ति टीम, एंटी रोमियो टीम और साइबर क्राइम टीम ने संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम में भाग लिया।

कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं और शिक्षिकाओं को विभिन्न अपराधों, साइबर क्राइम और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करना था।

कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी नौतनवा ने बालिकाओं को महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता के महत्व पर जोर देते हुए विभिन्न अपराधों से बचाव की जानकारी दी।
मिशन शक्ति टीम ने जागरूकता पर विशेष सत्र आयोजित किया, जिसमें बालिकाओं को अपनी सुरक्षा के लिए आवश्यक सावधानियों के बारे में बताया गया।

साइबर क्राइम टीम ने साइबर अपराधों, जैसे ऑनलाइन धोखाधड़ी, सोशल मीडिया के दुरुपयोग और डिजिटल सुरक्षा के उपायों पर विस्तार से चर्चा की।

इसके साथ ही सीओ ने सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, स्वयं सहायता समूह, और महिला समृद्धि योजना के लाभों और आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इन योजनाओं के माध्यम से बालिकाओं और महिलाओं को शिक्षा, रोजगार और आर्थिक सशक्तिकरण के अवसरों से जोड़ने पर बल दिया।
डीबीएस एकेडमी की प्राचार्या रोमा बरनवाल और शिक्षिकाओं ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम बालिकाओं के आत्मविश्वास और जागरूकता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण साबित होगा।

सत्र के दौरान हेल्पलाइन नंबरों जैसे 181 (वुमन हेल्पलाइन), 1090 (विमेन पावर लाइन), और 112 (आपातकालीन हेल्पलाइन) का प्रचार किया गया।

मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत यह कार्यक्रम महिलाओं और बालिकाओं के सशक्तिकरण, सुरक्षा और शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस दौरान स्कूल संचालक श्री चंद बरनवाल, विजय चन्द बरनवाल, उपनिरीक्षक रामचंद्र राय, महिला उपनिरीक्षक प्रिया तिवारी, कॉन्स्टेबल प्रेमशीला चौहान, सतीश कुमार, शिक्षक संदीप शर्मा, हीरा लाल विश्वकर्मा, अमरजीत भारती, दीप्ति शर्मा, प्रीति मद्धेशिया, प्रगति सिंह, अमृता तिवारी, सलमा खातून, भूमिका, इशिका सिंह, शिवांशी, अनम, खुशी अग्रहरि, ममता आदि मौजूद रहे।

0
366 views