भदोही नवरात्रि और दशहरा को देखते हुए रास्ता परिवर्तन
,*भदोही जनपद में जाने से पहले जरूर पढ़ें......* *यातायात डायवर्सन दिनांक* **30.9.2025 से 02.10 2025 तक (03 दिवस)** *आगामी त्योहार दशहरा मेला के भीड़ के दृष्टिगत कस्बा भदोही (लिप्पन तिराहा से एकमा तक) में गाड़ियों का प्रवेश रहेगा वर्जित।* 1.*औराई व ज्ञानपुर से जौनपुर की ओर* जाने वाले वाहन *रजपुरा चौराहा- इंदिरामील-विवेकानंद चौराहा* *होते हुए जाएंगे।* 2.*जौनपुर से औराई व ज्ञानपुर की ओर* जाने वाले वाहन *विवेकानंद चौराहा-इंदिरामील-रजपुरा चौराहा* *होते हुए जाएंगे।* 3.*सुरियावां से भदोही होकर ज्ञानपुर व औराई की ओर* जाने वाले वाहन *फूलन देवी तिराहा-पकड़ी रेलवे क्रॉसिंग-नेशनल तिराहा* *होते हुए जाएंगे।* 4.*औराई-ज्ञानपुर से भदोही होकर सुरियावां की ओर* जाने वाले वाहन *नेशनल तिराहा-पकड़ी रेलवे क्रॉसिंग-फूलन देवी तिराहा* *होते हुए जाएंगे।*