logo

बस्तर राष्ट्रीय राजमार्ग NH-30 (सुकमा रोड) की मरम्मत की मांग तेज



बस्तर। राष्ट्रीय राजमार्ग NH-30 (सुकमा रोड) ग्राम नेगानार से तोंगपाल के बीच लगभग 35 किलोमीटर का मार्ग अत्यंत जर्जर हो चुका है। विशेषकर बरसात के दौरान यह मार्ग गड्ढों और दलदल में बदल जाता है, जिससे प्रतिदिन वाहनों का जाम लगता है। आम जनता, छात्र-छात्राएँ, अधिकारी-कर्मचारी भारी असुविधा झेल रहे हैं और लगातार दुर्घटनाएँ भी हो रही हैं। परिणामस्वरूप लोगों को जान-माल की हानि उठानी पड़ रही है।

यह मार्ग उत्तर भारत के प्रांतों को दक्षिण भारत के राज्यों से जोड़ने वाला प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग है। किंतु पिछले 10–12 वर्षों से इसका समुचित रख-रखाव नहीं हुआ है। केवल नाममात्र की मरम्मत होती है, जो कुछ ही दिनों में बेकार साबित हो जाती है। जबकि परिवहन विभाग द्वारा वाहनों से रोड टैक्स के नाम पर लाखों की वसूली की जाती है।

क्षेत्रवासियों का कहना है कि माननीय मंत्री एवं जनप्रतिनिधि प्रायः हवाई मार्ग या लक्ज़री वाहनों से इस मार्ग का उपयोग करते हैं, इसलिए उन्हें इसकी वास्तविक स्थिति का अंदाजा नहीं हो पाता। लेकिन आम जनता को इस खस्ताहाल सड़क से रोज़ गुजरना पड़ता है।

नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि सड़क की मरम्मत का कार्य शीघ्र प्रारंभ नहीं किया गया, तो 30 सितम्बर 2025 को दरभा तहसील कार्यालय के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग NH-30 पर एक दिवसीय धरना एवं चक्काजाम किया जाएगा। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

प्रतिलिपि प्रेषित :

श्रीमान कलेक्टर, जिला बस्तर – सूचनार्थ

अनुविभागीय दण्डाधिकारी, तोकापाल – सूचनार्थ

तहसीलदार, तहसील दरभा – सूचनार्थ

थाना प्रभारी, थाना दरभा – सूचनार्थ


समस्त क्षेत्रवासी ग्राम : दरभा, ककालगुर, भंडरीमहू, छिन्दावाड़ा, करका, जीरम, भाकवाड़ा, एलेगनार, कोलग, कान्दानार, छिन्दगुर, मुण्डागढ़, पेदावाड़ा, कोटमसर, तिरथगढ़, कावारास, कामानार, नेगानार, मावलीपदर, चिड़पाल, मंगनार एवं आसपास के अन्य

5
11990 views