logo

यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल में बाल जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

खानपुर कलां -30 सितम्बर। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां स्थित यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल में आज बाल जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राचार्या डॉ. सरोज सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में गुड टच-बैड टच, साइबर क्राइम से बचाव, आपातकाल में 112 नंबर डायल करने का महत्व तथा सेल्फ डिफेंस तकनीक पर जानकारी दी गई।
इस अवसर पर खानपुर कलां स्थित महिला थाना प्रभारी सुदेश अपनी टीम के साथ मुख्य वक्ता रहीं और विद्यार्थियों को उपयोगी जानकारी व गतिविधियों के माध्यम से जागरूक किया।
थाना प्रभारी सुदेश ने कहा कि आज के समय में समाज में सुरक्षा एक प्रमुख आवश्यकता बन गई है। प्रत्येक नागरिक का यह अधिकार है कि वह स्वयं को सुरक्षित महसूस करे। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सरकार ने “डायल 112” सुविधा शुरू की है। यह एक एकीकृत आपातकालीन नंबर है, जिस पर कॉल करके पुलिस, अग्निशमन, एम्बुलेंस या अन्य आपात सेवाओं की मदद तुरंत प्राप्त की जा सकती है।
उन्होंने बताया कि यदि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति—जैसे दुर्घटना, छेड़छाड़, चोरी, झगड़ा या स्वास्थ्य संबंधी संकट—उत्पन्न हो जाए, तो बिना देर किए 112 पर कॉल करें। यह सेवा 24 घंटे और 7 दिन उपलब्ध रहती है।

सुदेश ने कहा कि आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति, विशेषकर महिलाओं और युवाओं को, स्वयं की सुरक्षा के प्रति जागरूक होना आवश्यक है। स्वयं रक्षा केवल शारीरिक सुरक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह आत्मविश्वास, साहस और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है।

फोटो कैप्शन :-01 विद्यार्थियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाते महिला थाना खानपुर कलां के अधिकारी।

4
470 views