
राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की ट्राईसिटी टीम द्वारा नवरात्रि पर्व पर डांडिया व गरबा का आयोजन संपन्न।
चंडीगढ़: नवरात्रि का त्यौहार हिंदू धर्म के सबसे पवित्र त्योहार में से एक है। इसमें माता दुर्गा के 9 अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है।
नवरात्रि के दौरान लोग व्रत रखते हैं, पूजा पाठ करते हैं और देवी के प्रति अपनी भक्ति व्यक्त करते हैं। इसी उपलक्ष पर राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की ट्राईसिटी की टीम द्वारा दिनांक 29 सितंबर 2025 को चंडीगढ़ के होटल में दुर्गा पूजा और डांडिया गरबा का आयोजन बहुत ही धूमधाम के साथ किया गया।
इसका आयोजन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अदिति भारद्वाज तथा सोनीया मनचंदा द्वारा किया गया तथा इसका सहयोग सतनाम कोर, रवीना आदमपुरिया तथा हरमिंदर कौर जी के द्वारा किया गया। इसमें ट्राई सिटी से लगभग 50 से 55 महिलाओं ने कार्यक्रम में शामिल होकर गरबा डांडिया का आनंद लिया।
सभी महिलाएं गरबा डांडिया की पारंपरिक वेशभूषा से सुसज्जित होकर आई थी तथा कार्यक्रम का पूरा आनंद उठाया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती जगजीत कौर गहलोत जी ने शिरकत की जो कि सरदार हरि सिंह मेमोरियल एजुकेशन सोसाइटी की चेयरपर्सन होने के साथ-साथ एक बहुत बड़ी समाज सेविका भी हैं और समय समय पर समाज सेवा में अपना योगदान देते रहते हैं। उनके साथ उनके पतिदेव श्री राजेंद्र सिंह गहलोत जी भी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि और उनके हस्बैंड पतिदेव ने भांगड़ा बीट पर डांडिया खेल कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में राइट ट्रेक फाउंडेशन के एमडी तथा संस्थापक श्री सुरेश कुमार जी उपस्थित रहे। उनके साथ राइट ट्रेक फाउंडेशन की विभाग अध्यक्ष हरनीत कौर जी भी उपस्थित रहे।
विशिष्ट अतिथि तथा जूरी के रूप में श्रीमती रेखा साहनी जी तथा उषा कपूर जी ने अपनी उपस्थिति दी जिन्होंने बहुत ही सूझबूझ से तीन डांडिया क्वींस का चयन किया। तीनों डांडिया क्वीन 'ताज' पहनकर बहुत ही प्रसन्न हुई सभी महिलाओं को उपहार प्रमिला जी के द्वारा दिए गए जो की जैस डिजाइनर की मालकिन है उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।
गेस्ट ऑफ ऑनर में हनी गोल्ड की ओर से परविंदर कौर जी, मोन डस्ट के मालिक श्री अशोक गोयल जी तथा ए एच सी की मालकिन सुमन कंबोज जी उपस्थित रहे तथा इनका सम्मानित किया गया।
सभी महिलाओं को डांडिया के स्टेप्स डांस गुरु श्री सूरज धापा जी के द्वारा सिखाए गए और सभी महिलाओं ने उनके साथ डांडिया खेल कर बहुत आनंद लिया। फोटोग्राफी श्री हरविंदर सिंह जी द्वारा की गई जो कि हरियाणा से सेवानिवृत वरिष्ठ लेखाकार भी है।
महिलाओं को एक गेम खिलाई गई जिसमें से एक लकी टिप निकला जाना था और यह उपहार राइट ट्रेक फाउंडेशन की ओर से दिया गया जिसमें विजेता श्रीमती स्माइल रही।
आरएमजेएम टीम की ओर से सतनाम कौर जी, हरमिंदर कौर जी, परमजीत कौर जी, अनामिका सिंगला जी तथा सिया परमार जी उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की अध्यक्ष एवं संस्थापक श्रीमती अम्बिका शर्मा जी ने अदिति, सोनिया, सतनाम, हरमिंदर, रवीना आदमपुरिया को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी।