logo

मिशन शक्ति के विशेष अभियान फेज 5.0 के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग जनपद अमेठी द्वारा किया गया भव्य कन्या पूजन (मेगा इवेंट) का आयोजन।

*मिशन* *शक्ति* *के* *विशेष* *अभियान* ( *फेज*5.0*के* *अंतर्गत)* ⭐⭐
*महिला* *कल्याण* *विभाग* *जनपद* *अमेठी*
💫⭐ *कन्या पूजन (मेगा इवेंट)*
_____________________________
*श्रीमान सात्विक श्रीवास्तव उपजिलाधिकारी/प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी अमेठी के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 30. 09 .2025 को *जिला कलेक्ट्रेट गौरीगंज जनपद अमेठी* में मिशन *शक्ति फेज 5.0* के क्रम में *कन्या पूजन (मेगा इवेंट) कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बालिकाओं की सुरक्षा , सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु शारदीय नवरात्रि के पर्व पर *मिशन शक्ति फेज 5.0* के विशेष अभियान के कार्यक्रम में मिशन शक्ति के जागरूकता कार्यक्रम में *समाज में बालिकाओं के जन्म के प्रति सोच में सकारात्मक बदलाव के उद्देश्य से कन्या पूजन भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को नारी शक्ति के बारे में जागरूक करना है। साथ ही उन्हें विभिन्न हेल्पलाइन नंबर एवम योजनाओ के बारे मे भी जागरूक किया गया।*
*उपस्थित कन्याओं का मुख्य अथिति जिलाधिकारी श्री संजय चौहान द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर के कार्यक्रम का सुभारम्भ किया गया तथा जिला मुख्य विकास अधिकारी श्री सूरज पटेल, एडीएम श्री अर्पित गुप्ता अपर जिलाधिकारी सुश्री प्रीति तिवारी एवम उपजिलाधिकारी/प्रभारी सात्विक श्रीवास्तव द्वारा कन्याओं को रोली लगाकर एवम चुनरी भेंट कर पूजन किया गया तथा पूजन के बाद *कन्या भोज का आयोजन किया गया तथा पूजन के बाद बच्चियों को उपहार स्वरूप मिठाई,फल, एवम गिफ्ट्स भी वितरित किया गया।*
उक्त आयोजित कार्यक्रम में *हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन* ऋषि, जेंडर स्पेशलिस्ट राकेश कुमार यादव, सहायक लेखाकार जानवी गुप्ता,वन स्टॉप सेंटर मैनेजर गायत्री देवी एवम जिला बाल संरक्षण परामर्शदाता अनूप श्रीवास्तव, हरीश सिंह , आंकड़ा विश्लेषक अरुण कुमार तिवारी ,आउटरीच कार्यकर्ता दिनेश पाल, एवम गुलाब पाल, आदि की उपस्थिति रही।

9
289 views