बैंड बाजा बारत डिजाइनर और लाइफस्टाइल प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ, फोर्ट दुर्गापुरा में!
जयपुर के फोर्ट रेस्टोरेंट दुर्गापुरा में आज बैंड बाजा बारात डिजाइनर लाइफस्टाइल एग्जीबिशन का शुभारंभ दिवाली एग्जीबिशन का शुभारंभ हुआ इसमे टीवी जगत के लोकप्रिय अभिनेत्री मालिनी कपूर ने दी प्रस्तुति कर रिबन काटकर एग्जीबिशन का शुभारंभ किया गया उदघाटन के समारोह के दौरन शहर की काई प्रदेश हस्तियां ने वहां पर भाग लिया इस मौके पर प्रीति गोयल जी जो की संस्थापक निदेशक भी है वाह प्रेरित राही जिन्हों का योजना मिनाक्षी शर्मा जी वाइस प्रेसिडेंट भी है ड्रीम्स क्लब की और वह निर्मला शर्मा जी जो कि सोशल वर्कर भी है एक वहां उपस्थित रही और उसके अलावा पूजा शर्मा (सेलिब्रिटी मॉडल )जो कि मैसेज इंडिया इंटरनेशनल 2024 ( मिसेज राजस्थान मारवाड़ 2024! ) स्स्थिति रही इस भव्य आयोजन और इस प्रकार यह एग्जिबिशन बहुत सक्सेसफुल हुआ !