सभी कोटि के शिक्षकों के लिए परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ, बिहार (PSM) का अनूठा प्रयास...
सभी कोटि के शिक्षकों के लिए परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ, बिहार (PSM) का अनूठा प्रयास....
परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ,बिहार के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्री नवनीत कुमार एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री शिशिर कुमार पाण्डेय ने सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के माननीय विधान परिषद सदस्य श्री आफाक अहमद के आवास पर उनसे मिलकर शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया।
मुंगेर की शिक्षिका चांदनी झा के बकाया वेतन के भुगतान के अलावा शिक्षकों के पूर्ण वेतनमान एवं पुरानी पेंशन योजना को जन सुराज के मेनिफेस्टो/चुनावी घोषणा पत्र में शामिल कराने को लेकर आग्रह किया।
इस अवसर पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री बिपिन प्रसाद भी उपस्थित थे।
जल्द ही इसे लेकर संगठनों की बैठक होगी।
संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी मृत्युंजय ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि महासंघ शिक्षकों के सभी जायज मांगों को पूरा करवाने को लेकर कृतसंकल्पित है।