logo

ऑल इंडिया इलाही अंजुमन सिद्दिकी के संस्था के शहीद सिद्दिकी ने नोएडा बुद्ध विहार 25 फीटा रोड सैक्टर 63 मकान हड़पने के लिए जाली पेपर बनवाए

जन जन की आवाज खास रिपोर्ट दिल्ली NCR

नोएडा के बुद्ध बिहार 25 फिटा रोड पर शबाना अपने परिवार के साथ रहती है उस ऑल इंडिया इलाही अंजुमन के संस्थापक शाहिद सिद्दिकी लक्ष्मी नगर दिल्ली 92 शाहिद ने शबाना के मकान के जाली कागज़ बनवा लिए है और शबाना के परिवार को डरा धमका कर उस परिवार से उसका मकान हड़पना चाहते है उनके परिवार में पति पत्नी के अलावा दो बेटी और एक बीमार बेटा है इलाके के इन डीलर पहले से अपराधिक मामले भी चल रहे है वो शबाना और उनकी बेटियों के साथ छेड़ छाड़ और गली गलोच करते ओर डराते रहते है मकान खाली करने को कहते हैं जबकि ये मकान उनके ससुर अपने बेटे को दिया ओर बेटे ने अपनी पत्नी को रजिस्टर दान करी है यह मकान परिवार के बटवारे ससुर से बेटे को बेटे से शबाना को गिफ्ट किया है शाहिद सिद्दिकी ने परिवार को फोन पर डराना घर पर गली गलौच करना शबाना और उस के परिवार को झूठे केसों में फसने जान से मरने की धमकीय देते है ये भू माफिया इलाके के कई लोगो के मकान पर कब्जा कर चुके है परिवार कई बार माना कर चुका है की उन्हे अपना मकान नहीं बेचना मगर ये गुंडे परिवार को मार पीट करते है और धमकाते है 26/09/2025 को शाहिद सिद्दिकी अपनी पत्नी आरफा ओर 5 लड़कों के साथ शबाना के घर पहुंच ओर मर पीट करी मर पीट कर के थाने में बंद कराया मुकदमा किया जिस की वजह से 1 दिन तक हवालात में रखा ओर अगले दिन कोट में पेश किया मगर शाहिद सिद्दिकी और उसकी पत्नी आरफा, शाहरुख, जावेद पुत्र इलियास ओर 3 लड़के जो भाग गए उनका नाम कोई भी शिकायत दर्ज नहीं करी जब की शबाना ने 112 पुलिस को कोल भी करी थी और थाने में गाड़ी नंबर भी बताया था UP 14 GA 0232 , DL2FEG 0786 ये लोग इन गाड़ी से आये थे न तो उन पर कोई मुकदमा दर्ज करा न ही उन्हें थाने में रोका गया उन लड़कों ने अपने कपड़े फाड़ का चोट मर का mlc भी कराई जब की इन लोगों ने पूरे परिवार के साथ मर पीट करी है पुलिस गरीबों की मदद नहीं करती ये लोग परिवार को लगातार जान से मरने की धमकियां दे रहे है उत्तर प्रदेश में रावण राज चल रहा है परिवार इतना डरा हुआ है क्योंकि पुलिस प्रशासन इन लोगो की कैंपलेट भी दर्ज नहीं करती है यह पर भू माफिया और प्रशासन की मिली भगत से कमज़ोर और गरीब लोगो को प्रतारीत किया जा रहा है

22
559 views