logo

गुरुआ बाजार में दुर्गा पूजा पंडाल के समीप गौ मांस को फेंकने से हिन्दू श्रद्धालुओं में अफरातफरी।

गुरुआ बाजार में दुर्गा पूजा पंडाल के समीप गौ मांस को फेंकने से हिन्दू श्रद्धालुओं में अफरातफरी।

नन्द कुमार सिंह /ब्यूरो चीफ, राष्ट्रीय प्रसार

गुरुआ (गया जी): आज नवरात्रा के अष्टमी के दिन करीब 10 बजे कुछ शरारती तत्व के लोगो ने गुरुआ बाजार के शिव मंदिर के समीप दुर्गा पूजा पंडाल के पास गौ मांस को फेक दिए जाने से गुरुआ बाजार के बनिया समाज में आक्रोश की आग फैल गई।धीरे धीरे यह मामला अति पिछड़ा आयोग के सदस्य सह भाजपा नेता अमित दांगी तक पहुंच गई जिसके बाद अपने पूरे समर्थकों के साथ गुरुआ बाजार में सारे बनिया समाज से हाथ जोड़कर विनती किया कि आप सभी अपना अपना दुकान बंद कर शांति पूर्वक अपनी न्याय की मांग करने की अपील की और गुरुआ प्रशासन के खिलाफ मुर्दा बाद और गुरुआ प्रशासन चोर है का नारा लगते रहा उसके बाद ये मामला और अधिक तुल्य न पकड़ ले इसको लेकर शेरघाटी डी एस पी शैलेन्द्र कुमार और एस डी ओ मनीष कुमार और गुरुआ अंचलाधिकारी अतहर जमील ने मोर्चा संभाल कर लोगो को समझा बुझा कर शरारती तत्व के लोगो के खिलाफ उचित कारवाई करने का भरोसा देकर माहौल को शांत कराया।गुरुआ प्रशासन ने सी सी टीवी को खंगाल कल आरोपितों को पकड़ने का प्रयास कर रहा है।

466
33772 views