
गैर शिक्षक अधिकारी विश्वविद्यालय सेवा से निवृत
खानपुर कलां 30 सितम्बर। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां में एक गैर शिक्षक अधिकारी विश्वविद्यालय सेवा से निवृत हो गए हैं। महिला विश्वविद्यालय के माडू सिंह मेमोरियल आयुर्वेदिक संस्थान में आयुर्वेद मेडिकल अफसर के पद पर कार्यरत डॉ राजबाला 19 वर्ष से अधिक की सेवा उपरांत आज सेवानिवृत्त हो गए। अपने संदेश में कुलपति प्रो. सुदेश ने सेवानिवृत्त अधिकारी के कार्यकाल की सराहना की और उन्हें सुखद एवं स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के विकास में यहाँ कार्यरत कर्मचारियों व अधिकारियों का अभूतपूर्व योगदान रहा है। इस अवसर पर महिला विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो शिवालिक यादव ने सेवानिवृत अधिकारी को बधाई देते हुए कहा कि यह संस्थान आज भी आपका है और आगे भी आपका रहेगा। आपके अनुभव की जब भी महिला विश्वविद्यालय को जरूरत होगी तो आपको याद किया जाएगा। कुलसचिव प्रो. शिवालिक यादव ने सेवानिवृत हुए अधिकारी को सराहना पत्र भेंट कर सम्मानित किया।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के डीन ऐकडेमिक अफेयर्स प्रो विजय नेहरा , परीक्षा नियंत्रक डॉ संदीप दहिया , आयुर्वेद के प्राचार्य डॉ ए पी नायक , डीन आयुर्वेदा डॉ सत्य प्रकाश गौतम ने सेवानिवृत्त अधिकारी के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए सुखद भविष्य की मंगलकामनाएं दी।फोटो कैप्शन-02 - महिला विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त अधिकारी को प्रशंसा पत्र भेंट करते हुए कुलसचिव प्रो शिवालिक यादव एवं अन्य।