logo

सियाखेड़ी में कुएं में गिरने से 15 वर्षीय बालिका की मौत।

प्रतापगढ़। जिले के धोला पानी थाना क्षेत्र के सियाखेड़ी गांव में मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। खेत पर अपने पिता की मदद कर रही 15 वर्षीय बालिका काली पुत्री वरदीचंद की कुएं में गिरने से मौत हो गई।सुबह करीब 8 बजे काली खेत पर बने कुएं का इंजन बंद करने गई थी। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह सीधे कुएं में जा गिरी। शोर सुनते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद बालिका को कुएं से बाहर निकाला गया और बारावरदा पीएचसी ले जाया गया। वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।धोला पानी थाना पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने पर कार्रवाई शुरू की। हेडकांस्टेबल सोहनलाल ने बताया कि दोपहर 3 बजे परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम करवाया गया।काली सियाखेड़ी स्कूल में सातवीं कक्षा की छात्रा थी। परिवार में उसकी एक छोटी बहन और एक भाई है। इस हादसे से गांव में शोक की लहर व्याप्त हो गई है।

0
0 views