अजमेर जिला प्रमुख 100 स्कूलों में लगवाएंगी वाटर कूलर
पत्रकार राकेश जीनगर मसूदा
अजमेर | जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा ने दुर्गाष्टमी पर जिला परिषद के अधीन संचालित 100 स्कूलों में वाटर कूलर लगाने का निर्णय लिया है। इन स्कूलों में ज्यादातर बालिका स्कूल हैं। जिला प्रमुख ने कहा कि मेरा मकसद गरीब को गणेश मानकर सेवा करना है। हर सप्ताह जनसुनवाई और समीक्षा बैठक कर ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को गति देने और जनकल्याकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास किया है। इसी क्रम में गांव और ढाणी की स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए वाटर कूलर लगाने का निर्णय लिया गया है।