logo

विधायक उमाशंकर अकेला यादव जी ने बरही में कोरोना राहत कार्य के लिए दिए पंद्रह लाख

 बरही विद्यायक मनानीय श्री उमाशंकर अकेला यादव जी ने इस महामारी को देखते हुए बरही चौपारण,पदमा में 1500000 (पंद्रह लाख) रुपये दिए जिससे वहाँ के हॉस्पिटलो में  मरीजो को बेहतर सुविधा मिल सके,चंदवारा का भी 2 दिन चिट्ठी आनी है।

व्यवस्था कम न पड़ जाए बरही के जनता के लिए इसलिए  भरपूर प्रयास किया गया है। 
 उन्होंने कहा है कि मैं जब तक जिंदा हूँ  मेरा पूरा प्रयास है कि कोविड के मरीजो को पूरा सुविधा दू।,अभी समय है बरही की एक एक जनता का कर्ज उतारना है और इस फर्ज से मैं पीछे नही हटूंगा:- #उमाशंकर# #अकेला#

210
15300 views
  
20 shares