logo

नवरात्र महाअष्टमी पर स्व. दादा सीताराम दुबे जी की सातवीं पुण्यतिथि पर पौधारोपण एवं पौधा वितरण कार्यक्रम

भदोही, पिपरीस।
नवरात्र महाअष्टमी के पावन अवसर पर पूज्य स्वर्गीय दादा सीताराम दुबे जी की सातवीं पुण्यतिथि को गणेश ट्री फाउंडेशन संस्था ने हरित संदेश के साथ एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर संस्था की ओर से सैकड़ों पौधे योर कोचिंग सेंटर, पिपरीस के छात्र-छात्राओं को वितरित किए गए।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझाते हुए उनके सुपौत्र गणेश दुबे ने भावपूर्ण शब्दों में कहा –
"प्रकृति और पेड़-पौधों का संरक्षण हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। यदि हम धरती को हरा-भरा रखना चाहते हैं, तो हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे और उनका संरक्षण भी करना होगा। आज मैं जो पौधारोपण का कार्य कर रहा हूं, इसकी प्रेरणा मुझे अपने स्व. दादा जी से ही मिली है। उनके पुण्यतिथि पर पौधारोपण और पौधा वितरण ही हमारे तरफ़ से उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि है। आइए हम सब मिलकर धरती का श्रृंगार करें, पेड़ लगाएं और पेड़ बचाएं।"

उन्होंने यह भी कहा कि वृक्ष ही जीवन के आधार हैं, क्योंकि ये हमें शुद्ध वायु, जलवायु संतुलन, छाया और जीवन के लिए आवश्यक ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। यदि हर व्यक्ति अपने जीवन में एक पेड़ लगाने का संकल्प ले ले, तो पर्यावरणीय संकट काफी हद तक कम किया जा सकता है।

इस अवसर पर गणेश ट्री फाउंडेशन संस्था के पदाधिकारी शिवम शुक्ला, आर्यन पाठक, अमित विश्वकर्मा, शुभम शर्मा, आकाश पाठक, प्रवेश दुबे, धीरेन्द्र बिंद सहित कई कार्यकर्ता व छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे। सभी ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और समाज को हरित अभियान से जुड़ने का आह्वान किया।

यह कार्यक्रम न केवल स्व. दादा सीताराम दुबे जी के प्रति श्रद्धांजलि का प्रतीक बना, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरित और सुरक्षित भविष्य की दिशा में प्रेरणादायी कदम भी साबित हुआ।

0
155 views