उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बलिया की ओर से विशेष धन्यवाद एवं शुभकामनाएँ
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बलिया के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह एवं जिलामंत्री डा. राजेश पाण्डेय जी ने दशहरा पर्व के अवसर पर माह सितम्बर 2025 का वेतन सभी बाधाओं को दूर करते हुए समय से ट्रेजरी से अवमुक्त कराकर सभी के खाते में प्रेषित करा दिया | विशेष सहयोग के लिए वरिष्ठ कोषाधिकारी श्री आनन्द दुबे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री मनीष कुमार सिंह, वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा श्री अभिषेक वर्मा तथा पूरे कार्यालय के सहयोगी साथियों के प्रति हार्दिक आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया है।
साथ ही सभी शिक्षक भाइयों, शिक्षिका बहनों, अनुदेशक साथियों, शिक्षा मित्रों तथा बेसिक शिक्षा परिवार के सभी सदस्यों को दशहरा पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ दी गई हैं।