
नारायणी अस्पताल में निःशुल्क शिक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ
तमिलनाडु/ वेल्लोर, (दलपतसिंह भायल) 30 सितम्बर।
श्री नारायणी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, श्रीपुरम, वेल्लोर में आज मंगलवार को श्री सक्थि अम्मा के दिव्य आशीर्वाद से एक विशेष निःशुल्क शिक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष 50 विद्यार्थियों को डिप्लोमा इन पेशेंट केयर (एक वर्षीय पाठ्यक्रम) निःशुल्क प्रदान किया जाएगा। यह पाठ्यक्रम श्री सक्थि अम्मा एजुकेशनल एकेडमी के अंतर्गत संचालित होगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री ए.पी. नंदकुमार (विधायक, आनाicut विधानसभा क्षेत्र) उपस्थित रहे। उन्होंने इस पहल को समाज के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर बताया और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में प्रशिक्षित युवाओं की बढ़ती आवश्यकता पर प्रकाश डाला।
अध्यक्षीय अतिथि प्रो. एन. बालाजी (निदेशक एवं ट्रस्टी, श्री नारायणी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस) ने कहा कि इस प्रकार के निःशुल्क शैक्षणिक अवसर ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए नई दिशा साबित होंगे।
श्री नारायणी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।