logo

भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी शाखा उमरिया के द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य परीक्षण की जानकारी दी गई।

उमरिया, दिनांक 30/09/2025:
भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी शाखा उमरिया के द्वारा एवं अध्यक्ष रेड क्रॉस सोसायटी आदरणीय धरणेंद्र कुमार जैन (कलेक्टर उमरिया) के मार्गदर्शन एवं रेडक्रॉस सोसाइटी के सभापति आदरणीय अखिलेश त्रिपाठी जी के कुशल नेतृत्व में आज जिले में कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सगरा मंदिर समीप स्थित सामुदायिक भवन में एक विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य परीक्षण और प्राथमिक चिकित्सा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।

कार्यक्रम का उद्देश्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को उनके स्वयं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना एवं उन्हें समुदाय में स्वास्थ्य सेवाओं के प्रसार में सक्षम बनाना था। इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसायटी के सभापति श्री अखिलेश त्रिपाठी जी के द्वारा उन्हें नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, पोषण, मानसिक स्वास्थ्य, एवं प्राथमिक उपचार संबंधी प्रशिक्षण दिया गया।

रेड क्रॉस सोसायटी के सभापति ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता समाज के जमीनी स्तर पर कार्य करती हैं और यदि वे स्वयं स्वस्थ रहेंगी, तो समाज को भी बेहतर सेवा प्रदान कर सकेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम भविष्य में भी नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे।

कार्यक्रम में रेड क्रॉस सोसायटी शाखा उमरिया के सदस्य श्री अनुराग तिवारी, आशीष तिवारी, नीरज गौतम, प्रिंस छांगवानी, तेज सिंह के साथ-साथ महिला बाल विकास के DPO दिव्या गुप्ता जी, आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक एवं अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।

8
665 views