logo

दुर्गा पूजा: हाजीपुर प्रखंड के पानापुर लंगा में अष्टमी पर खोईंछा भरने को उमड़ी महिलाएं....

वैशाली जिला के ​हाजीपुर प्रखंड अंतर्गत पानापुर लंगा पंचायत में दुर्गा पूजा का महापर्व अब अष्टमी तिथि के साथ अपने चरम पर पहुंच गया है। सप्तमी को माता के पट खुलने के बाद, अष्टमी के शुभ दिन पर पंचायत पूरी तरह से भक्तिमय हो गई। आज सबसे खास नजारा देखने को मिला जब भारी संख्या में महिलाओं ने पारंपरिक रूप से मां दुर्गा की प्रतिमा पर 'खोईंछा' भरा।
​इस पावन अनुष्ठान के लिए सुबह से ही विभिन्न पूजा पंडालों और मंदिरों में महिलाओं की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गईं। हर तरफ 'जय माता रानी की' और 'दुर्गा मैया की जय' के जयघोष गूंजते रहे, जिससे वातावरण में अपार श्रद्धा और उत्साह भर गया।
​श्रद्धा से भरा 'खोईंछा' अर्पण
वार्ड संख्या 05 ​नाथ जी स्थान गढ़ टोला, पंचायत भवन चौक शिव मंदिर परिसर, और वार्ड संख्या 04 में पुरानी भगवती स्थान समेत सभी पूजा स्थलों पर महिलाओं ने पूरी निष्ठा के साथ मां दुर्गा को 'खोईंछा' अर्पित किया। इस भेंट में वस्त्र, सिंदूर, चूड़ी जैसी सुहाग की सामग्री के साथ-साथ फल, फूल और माला भी शामिल थे।
​खोईंछा भरने के बाद, सभी महिलाओं ने विधि-विधान से माता की पूजा-अर्चना की और अपने परिवार व समाज के लिए सुख-समृद्धि एवं संपन्नता की प्रार्थना की। बाद में, इन सामग्रियों का कुछ हिस्सा माता के प्रसाद के रूप में उन्होंने पुनः ग्रहण किया।
​भक्तों का उत्साह चरम पर
​नाथ जी स्थान पर अनील सिंह, आलोक कुमार सिंह, शशि कुमार सिंह, रविन्द्र कुमार सिंह,गौरि शंकर सिंह, प्रशांत कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण माता की सेवा में लीन दिखे। वहीं, पंचायत भवन चौक पर डॉ. भोला शुक्ला, दिलीप सिंह,विपिन कुमार सिंह, राम राज साह, शंकर शर्मा, अनील ठाकुर,उप मुखिया पति पिंकू महतो जैसे पूजा समिति के सदस्यों ने व्यवस्था संभाली। पुरानी भगवती स्थान पर विजय पासवान,उमेश पासवान, दिनेश पासवान, सुबोध पासवान, विरचंद्र पासवान और पंचायत समिति सदस्य संजीव पासवान सहित अन्य ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी रही।
​समिति के सदस्यों का कहना है कि अष्टमी के इस विशेष अनुष्ठान को लेकर ग्रामीणों, खासकर महिलाओं में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिल रहा है। वही पंचायत के मुखिया चन्द्रशेखर पंडित ने पंचायत के पुजा पंडालों में जाकर पुजा अर्चना कर पंचायत वासियों के स्वास्थ्य, सम्पन्नता, समृद्धि और आपसी भाईचारे के लिए माता से प्रार्थना किए।पूरे पानापुर लंगा पंचायत में अगले कुछ दिनों तक मां दुर्गा की विशेष आराधना, भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला जारी रहेगा, जिसके लिए जिला प्रशासन के ओर से पुजा पंडालों मे सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं।

1
0 views