
नव भारत निर्माण युवा क्रांति मिशन के तरह युवा जनकल्याण समिति का जनजागरूकता अभियान प्रारम्भ
प्रदेश की राजधानी लखनऊ मे संस्था प्रमुख डॉ. कुलदीप पाण्डेय ने भगत सिंह की स्मृति मे अभियान चलाया
सामाजिक व राष्ट्रवादी संगठन युवा जनकल्याण समिति के प्रमुख व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. कुलदीप पाण्डेय ने वीर क्रान्तिकारी सेनानी भगत सिंह जी के स्मृति मे प्रदेश की राजधानी लखनऊ मे जानेश्वर मिश्रा रोड से नव भारत निर्माण युवा क्रांति मिशन के तरह मुहीम प्रारम्भ किया है। इस दौरान युवाओं ने हाथ मे पोस्टर और उद्देश्य क पम्पलेट लेकर
युवाओं ने जन जन तक राष्ट्र उत्थान के किये जाने वाले कार्य को जाग्रति करने को कहा।
नव भारत के निर्माण का संकल्प लिए युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने देश भर मे इस अभियान को चलाने के लिए लखनऊ से प्रारम्भ किया है । जिसके बार सभी राज्यों जिलों, दिल्ली मध्य प्रदेश राजस्थान, हरियाणा, बिहार के जिलों आदि मे अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ते हुए युवा क्रांति मिशन को सार्थक बनाने का प्रयास करेंगे। मिशन का उद्देश्य है की सरकार देश व समाज हित मे दस बिन्दुओं पर ध्यान दें तथा उसको लागू करने का कार्य करें ।
नये भारत के निर्माण मे युवा क्रांति मिशन मुख्यत: दस मुद्दे, जिसमे एक देश एक कानून बे, स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग विदेशी का त्याग,देश के सभी जिलों मे भगत सिंह के नाम पर इंटरमीडिएट तक सरकारी स्कूल बने जिसमे पढ़ाई नि:शुल्क हो। युवाओं को अपने ही राज्य मे रोजगार मिले,शिक्षा मे आरक्षण की सुविधा समाप्त हो, युवाओं के संगठनों का सरकार सहयोग करें, सरकारी नौकरियों के आवेदन फॉर्म का कोई शुल्क ना लगे,महिलाओं को सभी क्षेत्रों मे पुरूषों के सामान अधिकार मिले,सरकारी अस्पतालों मे नि:शुल्क इलाज के साथ ही प्राइवेट की ही तरह कुशल व्यवस्था हो,राज्य व देश के उत्थान के लिए एक देश एक चुनाव को लागु किया जाये। मिशन के शुभारम्भ मे लखनऊ जिलाध्यक्ष विनीत ओझा शशांक तिवारी,सत्येंद्र भट्ट,निशा दूबे, भावना मिश्रा,कमल किशोर तिवारी, करीम खान,जुनैद अख्तर,रंजीत पासवान,दिवाकर कुमार,भानु प्रकाश चौबे, नीलम श्रीवास्तव, जीतेन्द्र वर्मा, पंकज कुमार आदि लखनऊ की युवा टीम मौजूद रही।