logo

स्वच्छता ही सेवा: मेरा युवा भारत के स्वयंसेवकों ने चलाया स्वच्छता अभियान

अररिया लक्ष्मीपुर रेलवे स्टेशन परिसर में स्वच्छ भारत अभियान का आयोजन मेरा युवा भारत के स्वयंसेवकों द्वारा किया गया, जिसका नेतृत्व नृपेन कुमार सिंह और सत्यम कुमार झा ने संयुक्त रूप से किया।
इस कार्यक्रम में ग्राम के मुखिया मंचन दास जी और स्टेशन मास्टर अरविंद कुमार जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

कार्यक्रम में लक्ष्मीपुर रेलवे स्टेशन परिसर में व्यापक सफाई अभियान चलाया गया।
मेरा युवा भारत के स्वयंसेवकों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया और स्वच्छता का संदेश दिया।

यह आयोजन स्वच्छ भारत अभियान के तहत किया गया, जिसका उद्देश्य देश भर में स्वच्छता और साफ-सफाई को बढ़ावा देना है। मेरा युवा भारत इस अभियान में युवाओं को जोड़कर और उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक करके महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
कार्यक्रम में प्रवीण कुमार साह, मनोज यादव, बिजेंद्र यादव, कुणाल कुमार सिंह, सुनील कुमार मंडल, अजीत कुमार साह, शंभू कुमार के साथ दर्जनों लोग उपस्थित थे।

19
945 views