logo

निष्काम वृद्ध आश्रम में होगा कराटे चैंपियनशिप 2025* (*आत्मनिर्भरता और बुर्जुगों का आशीर्वाद साथ साथ- गुरु श्रुति मां)*

स्वामी निष्काम गुरु जी के मार्गदर्शन और गुरु श्रुति मां के आशीर्वाद से सामाजिक कार्यों में अग्रणी निष्काम वृद्ध आश्रम, बिहाला इस बार एक अनूठी पहल के तहत आशिहारा कराटे चैंपियनशिप 2025 की मेजबानी करने जा रहा है। यह प्रतियोगिता रविवार, 5 अक्टूबर 2025 को आश्रम प्रांगण में ही आयोजित होगी।

कार्यक्रम का संचालन आशिहारा कराटे सेल्फ डिफेंस एसोसिएशन के प्रधान श्री दिनेश सिंह राठौड़ और सेक्रेटरी सेंसाई श्री अशोक कुमार राउल द्वारा किया जाएगा।

इस चैंपियनशिप में पंजाब और चंडीगढ़ के विभिन्न जिलों लुधियाना, जालंधर, नकोदर, कपूरथला, फाजिल्का सहित अन्य जिलों से लगभग 250 विद्यार्थी हिस्सा लेंगे।

इस अवसर पर गुरु श्रुति मां ने कहा “बुजुर्गों के बीच आयोजित इस तरह की प्रतियोगिताएं छात्रों में आत्मनिर्भरता के साथ सामाजिक संवेदनशीलता को भी बढ़ावा देती हैं। हमें उम्मीद है कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों में कमजोर वर्गों के प्रति सहयोग और आत्मरक्षा की भावना को मजबूत करेगा।”

आश्रम के ट्रस्टी श्री राज शाही ने कहा " यह कार्यक्रम आत्मनिर्भरता के साथ साथ पंजाब के उन युवाओं के लिए भी प्रेरणा स्रोत बनेगा जो आज नशे की दलदल में फंस रहे है। आज पंजाब के युवा को नशा छोड़ कर आत्मनिर्भरता और खेल के प्रति जागरूक करना भी इस कार्यक्रम का मुख्य उद्वेश्य है"

ट्रस्टी श्री प्रदीप मुंजाल ने कहा कि खेल की भावना से खेले जाने वाले इस कार्यक्रम में विजेताओं को प्रथम, द्वितीय तृतीय और प्रोत्साहन पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। परंतु हमारा मानना है कि इससे भी बड़ा पुरस्कार सभी प्रतिभागियों के लिए होगा आश्रम के बुजुर्गों का आशीर्वाद।

आश्रम के कर्मठ सदस्य श्री अश्वनी धवन ने कहा हम आश्रम के सेवक श्री दीपक कुमार और कुमारी जसप्रीत निष्काम के सहयोग से इस कार्यक्रम को सफल बनाने और भविष्य में भी ऐसे प्रेरणादायी आयोजनों की मेजबानी करते रहने के लिए वचनबद्ध है।

7
80 views