logo

मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत काली फिल्म लगी गाड़ी पर धौरहरा पुलिस की कार्रवाई

धौरहरा, खीरी। मिशन शक्ति फेज-5.0 अभियान के तहत कोतवाली धौरहरा पुलिस ने मंगलवार को नगर क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान लखनऊ निवासी की कार (नंबर UP31 L 0464) पर अवैध रूप से काली फिल्म लगी पाई गई। टीम ने वाहन स्वामी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए चालान किया।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी धौरहरा शमशेर बहादुर के पर्यवेक्षण तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवा जी दुबे के नेतृत्व में की गई।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा व अपराध नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है। नियम विरुद्ध काली फिल्म लगे वाहनों पर आगे भी सख्ती बरती जाएगी और लगातार चेकिंग अभियान जारी रहेगा।

48
1006 views