logo

पत्नी व ससुराल पक्ष के उकसावे और तानों से युवक ने पी जहरीली दवा, मौत

ईसानगर, खीरी। खमरिया थाना क्षेत्र के राजापुर बाजार में पारिवारिक कलह ने एक परिवार को झकझोर दिया। पत्नी और ससुराल पक्ष के ताने और लगातार इंकार से आहत युवक ने जहरीली दवा पीकर जान दे दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजापुर बाजार निवासी रामखेलावन ने खमरिया थाने में तहरीर दी कि उनके बेटे हीरालाल की शादी करीब 12 साल पहले गांव के ही स्व. शिवनारायण की पुत्री वर्षारानी से हुई थी। दंपति के दो बेटे हैं। सितंबर में वर्षा मायके चली गई थी। इसके बाद हीरालाल पत्नी को लेने कई बार गया, लेकिन हर बार ससुराल पक्ष ने डांटकर भगा दिया और पत्नी ने भी मुंह देखने से इनकार कर दिया।
29 सितम्बर की सुबह करीब 8:30 बजे जब पिता रामखेलावन बहू को लेने ससुराल गए, तो वर्षा व उसके परिजनों ने साफ मना कर दिया। यह जानकारी मिलने पर हीरालाल टूट गया और क्षुब्ध होकर घर में रखी कीटनाशक दवा पी ली। इलाज के लिए जिला अस्पताल लखीमपुर ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। रामखेलावन ने आरोप लगाया कि बहू वर्षारानी, साला राजकिशोर और उसकी पत्नी ने मिलकर बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाया।

थाना खमरिया प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर FIR दर्ज कर जांच की जा रही है।

42
721 views