logo

दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक किशोर की मृत्यु दो घायल।

बालेसर। बालेसर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक किशोर की मृत्यु हो गई एवं दो जने घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंगलवार को प्रातः करीब 10:30 बजे बालेसर सोमानाडा रोड पर ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार बालेसर निवासी गणपत पुत्र रेवत राम मेघवाल 20 वर्ष घायल हो गया, तथा ट्रक का टायर पैर के ऊपर से निकलने से पंजे के पास से टूट गया। जिसे तुरंत बालेसर अस्पताल लेकर आए जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया। मंगलवार को शाम करीब 7:30 बजे बेलवा से तिवरी रोड पर पुलिया के पास अंधेरे में एक गोवंश को बचाने के चक्कर में मोटरसाइकिल एक वाहन से टकरा गई , मोटरसाइकिल निम्बो का गांव निवासी इंद्रसिंह पुत्र उत्तम सिंह 30 वर्ष घायल हो गया तथा उनके पीछे बैठा किशोर जितेंद्र सिंह पुत्र मोहन सिंह 16 वर्ष के सिर में गंभीर चोटें लगने से घायल हो गया। जिसे अस्पताल लेकर आए जहां उपचार के बाद डॉक्टरों ने किशोर जितेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया। इस घटना का समाचार से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

0
121 views