अष्टमी पर जगत जननी माता महेश्वरी देवी शक्तिपीठ रंजीता पहाड़ चरखारी में देवी जागरण का कार्यक्रम संपन्न
विंध्याचल पर्वत श्रृंखलाओं से चारों ओर से घिरी हुई सप्त सरोवरों से सुशोभित बुंदेलखंड क्षेत्र के जनपद महोबा तहसील चरखारी में लगभग 200 मी ऊंचे रंजीता पहाड़ पर स्थित जगत जननी माता रानी आदिशक्ति श्री श्री 108 श्री माता महेश्वरी देवी मंदिर पर शक्ति उपासना के चलते दिनांक 30 सितंबर 2025 को दुर्गाअष्टमी को मां भगवती के उपासक भक्त जनों के द्वारा पूरी रात मां भगवती की पूजा अर्चना गायन वादन साइन कॉल 9:00 बजे (संध्या आरती के प्रारंभ होते ही )से शुरू कर दी गई जो रात्रि पर्यंत यथावत चलती रही इसमें देवी भजन अलगोजा बांसुरी वादन तथा भजन कीर्तन के कार्यक्रम अविरल रूप से प्रातः काल 5:00 बजे तक चलते रहेसभी भक्तजनों ने माता का प्रसाद एवम माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त कर अपने अपने घर को प्रस्थान किया मंदिर सेवा समिति के सभी सदस्यों ने आए हुए सभी महानुभावों के प्रति कृतज्ञ होते हुए उनका आभार व्यक्त किया दुर्गा अष्टमी के पावन पर्व पर मंदिर समिति की बाल मंडली का विशेष योगदान सराहनीया रहा सभी वरिष्ठ जन कार्यकर्ता माता रानी के इन बाल भक्तों की बाल मंडली के सर्वांगीण जीवन के हर क्षेत्र में उन्नति की मंगल कामना करते है इस बार नवरात्रि का महोत्सव दिनांक 22 सितंबर 2025 से प्रारंभ होकर के 1 अक्टूबर 2025 तक 10 दिनों की नवरात्रि होने का संपन्न होगा दिनांक 1 अक्टूबर 2025 को शाम को माता रानी की संध्या आरती के उपरांत जवारा विसर्जन का कार्यक्रम संपन्न होगा
O k