logo

गंगापुर एकेडमी में डीह बनाम रुद्रा के बीच हॉकी मैच

आज का मैच डीह डेंजरस बनाम रुद्रा रुद्रा के बीच खेला गया जिसमें दी डेंजरस की तरफ से हर्ष राजभर ने हैट्रिक गोल कर अपनी टीम को विजय दिलाई वहीं दूसरे मैचमें भैरवशक्ति बनाम बरहम बाबा के बीच कांटे का मुकाबला हुआ जिसमें भैरव शक्ति के सत्यम ने एकगोल प्रथमहाफमे बढ़त बनाई वह दूसरे हाथ में ब्रा बाबा की तरफ से अभिषेक व आकाश ने गोलकर टिंकू विजय दिलाई वही बालिकाओं के ग्रुप में शीतला धाम बनाम शिव सती के बीच मैचहुआ जिसमें शीतला धाम की वृंदा उपाध्याय ने एक गोलकर अपनी टीम को विजय दिलाई दूसरे मैच में कात्यायनी बनाम शक्ति एकादश के बीच मैच खेला गया जिसमें कात्यायनी की तरफ से अन्य यादव ने दो गोल किया वही शक्ति एकादशी स्टोक में नैना मौर्य ने गोल किया और कात्यानी एकादश दो एक से विजयी हुई आज गंगापुर अकादमी के उप सचिव चरण दास गुप्ता का जन्म दिवस भी था सभी लोगों ने बड़े हर्ष उल्लास से उनका जन्म केक काटकर जन्मदिन मनाया और बच्चों को फलहार वितरण किया गया लोगों की जन सहयोग से ए गोलकीपर किट खूब बालिकाओं की टीम को वितरण भी किया गया जिसमें प्रमुख रूप से मोहम्मद अंसार अंसारी माता प्रसादमौर्य लाल बहादुरमौर्य चेतनारायण श्याम लालयादव सभासद धर्मेंद्र यादव व अरुण कुमार केसरी उपस्थितरहे सभी अतिथियों का स्वागत कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने किया

0
98 views