logo

नवरात्री की आखिरी रात मे पूरी रात क़स्बा गण्डारा के लोग जय जय कारी करते रहे पूरा कस्बा झूमता रहा

लोकेशन.
गण्डारा बहराइच यू पी
दिनांक
1/10/2025

बीती रात क़स्बा गण्डारा बहराइच के भूयारे बाबा के पूजा स्थल पर पूजा अर्चना व आरती का प्रोग्राम हुवा इस के बाद नृत्य प्रोग्राम भी हुवा इस प्रोग्राम के मुख्य अतिथि संचित सिंह रहे
9दिनों तक प्रोग्राम चलने के बाद आज ये गण्डारा से पैना घाट पर विसर्जन किया जायेगा
इस कमेटी के सुनील कुमार निषाद भारत राम निषाद राम बचावन जो गायक है 9दिनों तक इन्होने भक्ति गीत प्रस्तुत किया है बबलू निषाद प्रकाश निषाद सतीश शर्मा थाने दार शर्मा इत्यादि लोगो ने काफ़ी सहयोग करते रहे
गण्डारा बहराइच से
मुहम्मद आरिफ (ब्यूरो चीफ बहराइच )
ऐमा मिडिया न्यूज़

10
482 views