logo

ब्रेकिंग न्यूज तमकुहीराज थाना क्षेत्र के पंसरवा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में महुआ के पेड़ से लटका मिला शव लगभग 23 वर्ष युवक की मौत

तमकुहीराज
दिनांक 01.10.2025 बुधवार को थाना तमकुहीराज गांव पंसरवा के निवासी बाबूलाल पुत्र राधा प्रसाद का नजदीक बगीचे में महुआ के पेड़ से लटका मिला शव । सुबह में गांव के व्यक्तियों द्वारा देखा गया तथा नजदीकी समउर चौकी तत्काल सूचना दे कर बुलाया गया जिसमें समउर चौकी मौके पर पहुंची । थाना तमकुहीराज और जिला फोरेंसिक टीम ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रवाना कर दिया ।

125
8103 views