
सहारनपुर में कांग्रेस सांसद इमरान मसूद और सपा एमएलसी शाहनवाज खान हाउस अरेस्ट
बरेली में 26 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद हुई घटनाओं के बाद कांग्रेस सांसद इमरान मसूद और सपा एमएलसी शाहनवाज खान को सहारनपुर में देर रात हाउस अरेस्ट कर लिया गया। दोनों बरेली जा रहे थे। इसके बाद दोनों नेताओं के घर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई।
इमरान मसूद ने आरोप लगाया कि मुसलमानों को विशेष रूप से निशाना बनाकर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा, “हमारे लिए कानून दूसरा और दूसरों के लिए कानून दूसरा होगा। अगर देश में ऐसा माहौल बना तो हमें सतर्क रहना होगा।”
सांसद ने आगे कहा कि वे गांधी की विचारधारा के अनुयायी हैं और उनका एजेंडा नफरत नहीं हो सकता। उन्होंने बताया कि वे ट्रेन से सुबह 6:50 बजे बरेली जा रहे थे और डीआईजी और एडीजी से मिलना था। “सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे इस्तेमाल कर रही है,” उन्होंने कहा।
इमरान मसूद ने फतेहपुर और मुजफ्फरनगर की घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि वहां हुई अराजकता पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने पोस्टर विवाद पर कहा, “पोस्टर लेकर लड़का खड़ा हो गया और आप उसके हाथ-पैर तोड़ देंगे। उस पोस्टर में किसी के लिए नफरत नहीं थी। सभी के दिलों में अल्लाह के लिए मोहब्बत है।”
#इमरान_मसूद #सहारनपुर #बरेली #कांग्रेस #शाहनवाज_खान #हाउस_अरेस्ट #धार्मिक_समानता #BreakingNews