logo

दीपावली पर 6 लाख में स्कॉर्पियो देने वाले का जुलूस निकाला

राजस्थान के जोधपुर जिले के भोपालगढ़ में करोड़ी की ठगी के आरोपी प्रिंस सैनी का आज एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) ने बीच बाजार जुलूस निकाला। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। आरोपी लोगों को 6 लाख रुपए में स्कॉर्पियो देने का झांसा देता था। आरोपी ने दीपावली पर 250 स्कॉर्पियो देने का वादा कर लोगों से एडवांस रुपए भी ले लिए थे। इसके लिए आरोपी गांव-गांव जाकर प्रचार-प्रसार भी कर रहा था। सोशल मीडिया पर भी आरोपी अपने समर्थन में पोस्ट करवाता था।
आरोपी प्रिंस उर्फ बंसीलाल भोपालगढ़ के धोरु गांव का रहने वाला है। उसके खिलाफ अलग-अलग कंपनियां बनाकर करोड़ों रुपए की ठगी करने का भी आरोप है।
मामले में एसओजी ने बीते दिनों आरोपी को गिरफ्तार किया था। इसके साथ ही उसके एक सहयोगी ममता भाटी नाम की आरोपी को भी पकड़ा था।

4
144 views