logo

चिखली: वार्ड नं. 9 उमर फारूक मस्जिद के पीछे गंदगी का अंबार, नगर पालिका बेपरवाह*


| रिपोर्टर: ज़ाकिर खान*

चिखली – वार्ड क्रमांक 9 के प्रभात क्रमांक 2 स्थित उमर फारूक मस्जिद के पीछे की गली में कचरे का ढेर लग चुका है। स्थानीय नागरिकों द्वारा पिछले *8 दिनों से नगर पालिका ऑफिस* में शिकायत की जा रही है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।

इस क्षेत्र में खुले मैदान में कचरा फैला हुआ है, जिससे बदबू, मच्छरों और बीमारियों का खतरा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। यहाँ बच्चों का खेलना और लोगों का आना-जाना दूभर हो गया है।

*स्थानीय लोगों की मांग:*
- तुरंत साफ-सफाई की जाए
- जिम्मेदार कर्मचारियों पर कार्रवाई हो
- नियमित कचरा उठाने की व्यवस्था की जाए

*टाइम S2 न्यूज़ प्रशासन से अपील करता है कि क्षेत्र की स्वच्छता को प्राथमिकता दी जाए।*

77
20125 views