logo

मथुरा मे भावान द्वारकाधीश मंदिर परिसर में गंदगी का साम्राज्य ।

मथुरा ये एक आध्यात्मिक उर्जा केंद्रऔर पुरातन नगरीहै ।इस नगरी मे सब और गंदगी फेल रही है । छोटी छोटी गलिया द्वारकाधीश भगवान श्रीकृष्ण के मंदिर को जुड गई है । लेकिन वहा ना तो बडी नाली का प्रबंध है | ना प गंदी पानी का सोर्स डिस्पोंस करने के लिए कोई सुविधा है । लोग खाने पीने के होटल,फलों के गाडिया, सब कुछ वहा मिलता है । उस गलिया मे बहुत सारा मार्केट प्रबंध है |वहा भगवान द्वारकाधीश का प्रसाद भी मिलता है ।लेकिन बहुत गंधगी होने के कारण वाह का आरोग्य धोके खाने लगा है ।ऐसी स्थिती मे उत्तर प्रदेश सरकार भगवान द्वारकाधीश मंदिर परीसर मे जो अतिक्रमण है उसको हटाकर रास्ते बडे करनेका प्रकध करना उनका कार्य है ।लेकिन उधर उनका दुर्लक्ष हो रहा है । वहा रीक्षा,गाडी या नही चलती । और दर्शको की पूरी देश आनेवाले भक्तो की असुविधा बन जाती है ।और वहा होटल पर गंदगी मे ही खाना खाना पडता है ।ऐसे दुरवस्था मथुरा की है ।युपी सरकार ख्याल दे ने की जरूर है ।और रास्ते की सुधार करे ऐसी सब और से मांग हो रही है ।

0
163 views