Whatsapp को पीछे छोड़ रहा भारतीय मैसेंजर ऐप...(Arattai)
भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनी Zoho का Arattai Messaging App कुछ दिनों से खूब चर्चा में है. बीते तीन दिनों में इस ऐप में काफी यूजर्स ने साइन-अप किया है. कुछ दिनों पहले तक इस ऐप पर रोजाना लगभग 3 हजार एक्टिव यूजर्स थे. वहीं अब इसकी संख्या कई गुना बढ़कर 3.5 लाख पहुंच चुकी है. इस ऐप ने Whatsapp को पछाड़कर प्ले स्टोर पर नंबर 1 की पोजीशन हासिल कर ली है.