
दरभंगा: जाले, सहसपुर पंचायत को मिला बड़ा तोहफ़ा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया कन्या विवाह मंडप का ऑनलाइन शिलान्यास.....
दरभंगा जिले के जाले प्रखंड अंतर्गत सहसपुर पंचायत के लिए बुधवार (1 अक्टूबर 2025) का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऑनलाइन माध्यम से सहसपुर पंचायत में कन्या विवाह मंडप निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। यह कार्यक्रम पंचायत भवन प्रांगण में आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री सह जाले विधायक श्री जीवेश कुमार मिश्रा ने की।.
स्थानीय स्तर पर आयोजित इस गरिमामयी समारोह में पंचायत के मुखिया रामयाद महतो, जिला परिषद सदस्य फरहद हैदर, सरपंच अंजली देवी, पंचायत समिति सदस्य अन्नू झा, पूर्व उप मुखिया रेणु देवी, उप मुखिया केशव मिश्र, वार्ड सदस्य गुलाब झा, पीआरएस सोनेलाल कुमार, तकनीकी सहायक भावेश कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक प्रेमशिला कुमारी और विकास मित्र अनिता कुमारी समेत कई पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।
स्थानीय विकास की दिशा में अहम कदम
ग्राम पंचायत राज सहसपुर लंबे समय से एक विवाह मंडप की मांग करता रहा है। लोगों का कहना था कि गाँव में बड़े सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए उपयुक्त स्थल की कमी थी। कन्या विवाह मंडप बनने से अब सामूहिक विवाह, सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजन गाँव में ही सुविधाजनक ढंग से हो सकेंगे।
मुखिया रामयाद महतो ने कहा कि यह मंडप गाँव की सामाजिक एकजुटता को और मजबूत करेगा। वहीं जिला परिषद सदस्य फरहद हैदर और पंचायत समिति की प्रतिनिधि अन्नू झा एवं अरुण कुमार मिश्रा ने इसे पंचायत के लिए बड़ी उपलब्धि बताया।
इस शिलान्यास कार्यक्रम ने जाले प्रखंड की राजनीति को भी गरमा दिया है। पंचायत और प्रखंड स्तर पर सक्रिय प्रतिनिधियों के बीच विकास योजनाओं में अपनी-अपनी भूमिका को लेकर प्रतिस्पर्धा देखी जा रही है। विधायक जीवेश मिश्रा की सक्रियता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके तालमेल को स्थानीय लोग आगामी विधानसभा चुनावों से भी जोड़कर देख रहे हैं।.
पंचायत के लोगों ने मुख्यमंत्री और स्थानीय जनप्रतिनिधियों का आभार जताते हुए कहा कि मंडप का निर्माण क्षेत्र की बड़ी ज़रूरत पूरी करेगा। स्थानीय बुज़ुर्गों का कहना था कि “शादी-ब्याह या अन्य सामूहिक कार्यक्रम के लिए अब सरकारी स्कूल का सहारा या बाहर नहीं जाना पड़ेगा, गाँव में ही सम्मानजनक व्यवस्था उपलब्ध होगी।”