मगरीवाड़ा — बाण माताजी मंदिर की चतुर्थ वर्षगांठ धूमधाम से सम्पन्न
सिरोही न्यूज
मगरीवाड़ा स्थित श्री बाण माताजी मंदिर में चतुर्थ वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मंगलवार रात को विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ। भजन गायक हेमराज गोयल (पाली) एंड पार्टी ने एक से बढ़कर एक भक्ति प्रस्तुतियाँ दीं और श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। संध्या के दौरान चढ़ावे का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ।
बुधवार सुबह मंदिर प्रांगण से कलश शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा डीजे, ढोल-नगाड़ों के साथ पूरे गांव से होकर बस स्टेशन और रामदेवजी मंदिर तक पहुंची तथा पुनः बाण माताजी मंदिर लौटकर सम्पन्न हुई। इसके उपरांत मंदिर के शिखर पर नई ध्वजा रोहण किया गया और चतुर्थ वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई।
इस अवसर पर मंदिर परिसर को आकर्षक रूप से सजाया गया और गांवभर में उत्सव जैसा माहौल रहा। आयोजन की जिम्मेदारी श्री बाण माताजी युवा टीम मगरीवाड़ा ने संभाली।
वर्षगांठ उत्सव के अंतर्गत आज महा प्रसादी का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
गांव में दो दिनों तक भक्तिमय वातावरण रहा और माता के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।