logo

माँ पीताम्बरा बगलामुखी का महायज्ञ कल्पवृक्ष के समान है-महंत यति रणसिंहानंद गिरी जी महाराज

1 अक्टूबर बुधवार 2025
प्रेस विज्ञप्ति

*माँ पीताम्बरा बगलामुखी का महायज्ञ कल्पवृक्ष के समान है-महंत यति रणसिंहानंद गिरी जी महाराज*

*हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई माँ बगलामुखी महायज्ञ की पूर्णाहुति अरुण त्यागी प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय हिन्दू युवा वाहिनी*

*भक्तगणों के हर हर महादेव के जयघोष के साथ धर्मरक्षा की शपथ ली बोबी त्यागी महामंत्री*

बाबा सीताराम कुटी आश्रम मंदिर मेरठ टी पी नगर में सनातन धर्म की रक्षा,सभी हिन्दुओं के परिवारों की रक्षा,सनातन धर्म के शत्रुओं के समूल विनाश और भक्तगणों की सात्विक मनोकामनाओं की पूर्ति हेतु किए जा रहे मां बगलामुखी महायज्ञ के 9वा व अंतिम दिन माँ बगलामुखी की साधना पर प्रवचन करते हुए यज्ञाचार्य महंत यति रणसिंहानन्द गिरी जी महाराज ने कहा कि माँ पीताम्बरा बगलामुखी का महायज्ञ कल्पवृक्ष के समान है जिसमे श्रद्धापूर्वक भाग लेकर भक्तगण अपनी प्रत्येक सात्विक मनोकामना पूर्ण कर सकते हैं।माँ बगलामुखी विजय और सद्बुद्धि की देवी हैं।तंत्र साधना में इन्ही को ब्रह्मास्त्र कहा जाता है।सनातन धर्म के जितने भी महान योद्धा हुए हैं उन्होंने माँ बगलामुखी की साधना से ही शत्रुओं पर विजय प्राप्त की है।माँ बगलामुखी वस्तुतः देवाधिदेव भगवान महादेव शिव की आठवी महाविद्या हैं।मानव के रूप में भगवान परशुराम जी पृथ्वी पर इनके पहले उपासक थे।भगवान श्रीराम,योगेश्वर श्रीकृष्ण, पितामह भीष्म,आचार्य द्रोण,महावीर कर्ण, महावीर अर्जुन से लेकर आल्हा ऊदल जैसे योद्धा माँ पीताम्बरा बगलामुखी के उपासक थे।माँ पीताम्बरा बगलामुखी के सच्चे भक्त को कभी भी जीवन में अपमान और पराजय का सामना नहीं करना पड़ता।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय मे सनातन धर्म पर जो विकट संकट आया हुआ है,उसके लिये सम्पूर्ण हिन्दू समाज को माँ बगलामुखी की शरण मे आना चाहिये।माँ बगलामुखी की कृपा से ही हमारे सनातन धर्म,परिवार और अस्तित्व की रक्षा सम्भव हो सकेगी।
मुख्य यजमान सतीश जी व उनकी धर्मपत्नी रही

प्रदेश अध्यक्ष अरुण त्यागी जी ने कहा कि 9 दिवसीय माँ बगलामुखी यज्ञ में मेरठ मेवला गांव और कालोनी से आये भक्तों ने आहुति दी जिससे सनातनियो में एकता देखने को मिली और बड़े ही हर्षोल्लास के साथ के साथ सम्पन्न हुई माँ बगलामुखी की पुर्णाहुति
बोबी त्यागी जी कहा कि सेकड़ो भक्तगण ने पुर्णाहुति में हिस्सा लिया और हर हर महादेव के उद्घोष से शिवमय हुआ पूरा क्षेत्र

इस मौके पर विक्रांत, कविता ,मुनेश ,मंजू ,मुनेश, सहगल जी
अरुण त्यागी जी, बॉबी त्यागी जी समेत सैकड़ो भक्तगण मौजूद रहे

13
894 views