बरेली में बवाल के बीच मौलाना तौकीर रज़ा का दामाद मोहसिन पुलिस से भिड़ा, हिरासत में लिया गया
बरेली में बवाल के बीच मौलाना तौकीर रज़ा का दामाद मोहसिन पुलिस से भिड़ा, हिरासत में लिया गयाबरेली। जुमे की नमाज़ के बाद हुए बवाल के दौरान हालात काबू करने पहुँची पुलिस और मौलाना तौकीर रज़ा के दामाद मोहसिन के बीच जमकर कहासुनी हो गई। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक मोहसिन लगातार पुलिसकर्मियों से उलझ रहा था और कार्रवाई पर आपत्ति जता रहा था।स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने मोहसिन को दबोच लिया और तुरंत जीप में बैठाकर थाने ले गई। मौके पर तनाव का माहौल बन गया था, लेकिन अतिरिक्त फोर्स तैनात कर हालात को काबू में कर लिया गया।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, मोहसिन को हिरासत में लिए जाने के बाद शहर में यह मामला चर्चा का विषय बन गया है।