सांडवा स्वास्थ्य केंद्र मरीजों को मिल रहा है लाभ
📰 ताज़ा खबर – सांडवा📍 सांडवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भारी दबावमौसमी बीमारियों (सर्दी, जुखाम, ताप) से पीड़ित मरीजों की भीड़आज दोपहर तक 500 से अधिक जांचें पेंडिंगकेवल एक डॉक्टर लगातार बिना विश्राम मरीजों को देख रहे हैंसांडवा पशु मेले में 2-3 स्टाफ ड्यूटी पर होने से केंद्र पर अतिरिक्त भारसेवाएं विश्वसनीय, लेकिन लंबी कतारों से आमजन परेशान👉 ग्रामीणों की मांग :🔹 मेले के दिनों में अतिरिक्त डॉक्टर व स्टाफ की तैनाती हो🔹 जनप्रतिनिधि और प्रशासन थोड़ी और जिम्मेदारी निभाएंसाभार : सुजीत कुमार (सांडवा)---