logo

शाहबाज नगर रोड पर नाला निर्माण से बढ़ी परेशानी, मकान–दुकान टूटने से लोग आक्रोशित


शाहजहांपुर। शाहबाज नगर रोड पर चल रहे नाला निर्माण कार्य ने स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बताया जा रहा है कि यहां पहले से ही नाला बना हुआ था, लेकिन अब नगर निगम की ओर से इसे दोबारा रीस्ट्रक्चर किया जा रहा है।

इस निर्माण कार्य के दौरान कई लोगों के मकान और दुकानें टूट रही हैं, जिससे आमजन खासे परेशान हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क और नाले का काम जनता की सुविधा के लिए होना चाहिए, लेकिन वर्तमान में यह उनके लिए मुसीबत बन गया है।

निवासियों ने नगर निगम से मांग की है कि निर्माण कार्य का दायरा थोड़ा कम किया जाए ताकि गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार अपने नुकसान से बच सकें। उनका कहना है कि विकास योजनाएं तभी सार्थक होंगी जब जनता को राहत मिले, न कि अतिरिक्त बोझ।

स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से तुरंत संज्ञान लेकर कार्य को संतुलित तरीके से कराने की अपील की है।

#शाहजहांपुर #शाहबाजनगर #नगर_निगम #नाला_निर्माण #जनता_की_आवाज #BreakingNews

1
2 views