logo

संभल पुलिस कप्तान श्री के के विश्नोई एक वीर योद्धा सिर्फ नाम ही काफी है...

संभल की धरती पर जब आया सपूत वीर,
न्याय का परचम लहराया, डर मिटा हर पीर।
सच्चाई का साथी, इंसाफ की पहचान,
कप्तान बिश्नोई जी हैं जनता का अभिमान।


जय-जय कप्तान, के.के. बिश्नोई महान,
संभल की शान, संभल का सम्मान।
डरते हैं गुनहगार, थर-थर काँपते,
नाम सुनते ही अपराधी भागते।


गरीब की आहट पर, दौड़ें दिन हो या रात,
इंसाफ की चौकी पे,होती इंसाफ की ही बात
सच्चाई की डगर पर, चलता है ये जवान,
जन-जन के दिल में रचता अमिट पहचान।


जय-जय कप्तान, के.के. बिश्नोई महान,
संभल की शान, संभल का सम्मान।
इंसाफ की गाथा, बहादुरी की राह,
जनता के दिल में जगाया है विश्वास।

भ्रष्टाचार की ज़ंजीरें तोड़ चले आगे,
माफ़िया-गुंडों की सोच से तेज़ भागे
कानून का रखवाला, जनता का पहरेदार,
संभल का कप्तान – बिश्नोई सर महान


जय-जय कप्तान, जनता की है आवाज़,
के.के. बिश्नोई से जुड़ी हर आस।
संभल की धरती अब मुस्कुराएगी,
न्याय की रोशनी हर घर में आएगी।

16
1555 views