logo

दरभंगा (जाले): सहसपुर पंचायत भवन परिसर में गंदगी का अंबार, शिलान्यास कार्यक्रम में उजागर हुई हकीकत

दरभंगा जिले के जाले प्रखंड अंतर्गत सहसपुर पंचायत में बुधवार को कन्या विवाह मंडप निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। लेकिन इस ऐतिहासिक अवसर पर एक शर्मनाक तस्वीर भी सामने आई।

शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान जब लोग पंचायत भवन पहुँचे तो देखा कि भवन परिसर के अंदर कूड़े का ढेर, गंदे पानी का जलजमाव और चारों ओर फैली गंदगी का अंबार मौजूद था। यह नज़ारा देखकर ऐसा प्रतीत हुआ कि स्वच्छता का प्रबोधन केवल फोटो खिंचवाने तक ही सीमित रह गया है।

और तो और, आज वहाँ यह स्थिति भी देखी गई कि माननीय मुखिया जी के बेटे को खुद हाथ में झाड़ू लेकर पंचायत भवन के अंदर सफाई करनी पड़ी। यह दृश्य साफ दिखाता है कि प्रत्यक्ष प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती, तस्वीरें ही सब कुछ बयां कर रही हैं। और इस पूरे मामले की सच्चाई को सामने ला दिया है।

अब सवाल यह है कि जब पंचायत भवन के अपने परिसर का हाल इतना खराब है तो आम ग्रामीण इलाकों में सफाई व्यवस्था कैसे दुरुस्त हो पाएगी? क्या ऐसे में योजनाओं का सही लाभ लोगों तक पहुँच पाएगा? क्या अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधि इस पर ध्यान देंगे या फिर यह मुद्दा भी कागज़ों तक ही सीमित रह जाएगा?

164
3256 views