logo

नो कुंडीय गायत्री महायज्ञ संपन्न किया



अखिल विश्व गायत्री परिवार छबड़ा द्वारा
नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ नवरात्र महोत्सव समापन पर धूमधाम से मनाया गया ।मीडिया प्रभारी रामचरण प्रजापति ने बताया कि परिवराजक श्री गणपत सिंह जी, एवं ट्रस्टी छीतर लाल जी गुर्जर के द्वारा यज्ञ किया गया जिसमें 400 भाई बहनों ने भाग लिया तथा स्नेह भोज किया क्षेत्र के सभी गायत्री परिजन एकत्रित हुए और सभी ने आहुतियां दी दो पाली मैं यज्ञ संपन्न किया गया नौ दिवसीय शारदीय नवरात्रि में चल रही अखंड जप साधना मैं गायत्री परिवार परिजनों ने भाग लिया छबड़ा नगर एवं क्षेत्र से पधारे सभी परिजनों ने स्नेह भोज किया
अखिल विश्व गायत्री परिवार छबड़ा

6
702 views